Tense in Hindi, Kinds of Tense, Definition Hindi me

Hello dear In this we will see what is Tense, its types, what is the role of Tense in English Grammar, why it is important to know about Tense.

1. What is Tense: –

Tense is a form of a verb that allows you to express time. Verb tense shows us the time an action happened or a state of being existed.

(हिंदी में) -काल क्रिया का एक रूप है जो आपको समय को व्यक्त करने की अनुमति देता है। क्रिया का काल हमें बताता है कि कोई घटना या वस्तु कब अस्तित्व में थी या किसी व्यक्ति ने कब कुछ किया था।  

2. Kinds  Of  Tense  –   

Tense 3 प्रकार के होते है, हम आगे देखते है ये 3 प्रकार के बारे में 

1. Present Tense  (वर्तमान काल )

2. Past Tense  (भूत काल)

3. Future Tense  (भविष्य काल)

इस प्रकार के बारे में आप पहले भी कही सुना या पढ़ा जरूर होगा ।आइये हम आगे देखते है ये होता क्या है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. Present Tense  (वर्तमान काल )

Defınition of Present Tense in Hindi: जिन वाक्यों की क्रयाओं से वर्तमान का बोध होता है, ऐसे वाक्यों की क्रिया Present Tense में होती है। PresentTense से हमें वर्तमान काल में उन कार्यों का बोध होता है। जो समय-समय पर होते हैं, हो रहे हैं, हो चुके हैं या किसी निश्वित या अनिश्चित समय से हो रहे हैं। जैसे;

  • मैं आगरा जा रहा हूं । (। am going to Agra)
  • वह कहानी पढ़ता है। (He reads a story)

Note:-Present Tense के वाक्यों के औंत में ता है, ती है, ते हैं, ता हूं रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूं, चुका हूं. चुका है, चुकी है, आदि शब्द आते हैं।

 Parts of Present Tense 

इसका मतलब होता है की इस present tense के और कितने भाग है ।दोस्तों ज्यादा नहीं बस 4 और भाग है और मै पूरे विश्वास से कहता हु की ये 4 भाग बहुत ही important है – ये भाग निम्न है –

  • Present Indefinite Tense (सामान्य वर्तमान काल)
  • Present Continuous tense( अपूर्ण वर्त्तमान काल)
  • Present perfect tense (पूर्ण वर्तमान काल)
  • Present perfect Continuous tense (पूर्ण अपूर्ण वर्तमान काल)
2. Past  Tense :-

Defınition of Past Tense in Hindi: जिन वाक्यों की क्रिया द्वारा भूतकाल (जो समय बित गया है) मे घटने वाली घटनाओं का बोध हो, उन वाक्यों की क्रिया Past Tense में होती है, इन्हें Past

Tense कहते हैं। जैसे;

  • राधा गाना गा रही थी। (Radha was singing a song)
  • वह कल आगरा गया। (He went to agra)
  Parts of Past Tense

Present Tense की तरह इसके भी 4 प्रकार है ,दोस्तों घबरायी मत ये उसी से मिलते जुलते हुए ही ये जैसे-

  • Past indefinite tense (सामान्य भूतकाल )
  • Past continuous tense( अपूर्ण भूतकाल)
  • Past Perfect Tense (पूर्ण भूतकाल)
  • Past Perfect Continuous Tense ( पूर्ण अपूर्ण  भूतकाल )

आगे इसी प्रकार हम future  का देखते है 

3. Future Tense:-

Defination of Future Tense (हिंदी)-जिन वाक्यों की क्रिया आने वाले समय का बोध कराती है, उसे हम Future Tense कहते है। ऐसे वाक्यों के अंत में गा, गी, गे, रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे आदि शब्द आते हैं। जैसे;

  • तुम पत्र लिखोगे। (You will write a letter)
  • रेखा गाना गा रही होगी( Rekha will be singing a song) 
  • वह शाम तक आगरा पहुंच चुका होगा ( He will have reached agra by evening) 

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *