सर्वानाम और उसके भेद | Sarvanam

सर्वानाम के बारे मे जानने के लिए आप इच्छुक है | सर्वनाम अक्सर हर बार स्कूल के और कॉम्पिटिशन एग्जाम मे पूछा जाने वाला एक  अहम विषय है 

TABLE OF CONTANT

सर्वनाम

सर्वनाम‘ उस विकारी शब्द को कहते हैं जो पूर्वापर सम्बन्ध से किसी संज्ञा के बदले आता है, जैसे मैं, तुम, वह, यह इत्यादि । संज्ञा से उस वस्तु का या उस व्यक्ति का बोध होता है जो लिखा या बोला गया हो, किन्तु सर्वनाम में पूर्वापर सम्बन्ध के अनुसार बोध बदलता रहता है।

जैसे ‘लड़का’ के लिए यदि ‘वह’ आता है तो वह कहने से लड़के का बोध पूर्वापर सम्बन्ध के कारण होता है। हिन्दी में ग्यारह (11) सर्वनाम हैं मैं, तू, आप, वह, यह, जो, सो, कोई, कुछ, कौन, क्या। प्रयोग के अनुसार सर्वनाम के छह भेद हैं

1. पुरुषवाचक, 2. निजवाचक, 3. निश्चयवाचक, 4. अनिश्चयवाचक, 5. सम्बन्धवाचक, 6. प्रश्नवाचक |

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

पुरुषवाचक सर्वनाम किसी व्यक्ति के नाम के बाद आता है। उत्तम पुरुष में वक्ता या लेखक होता है, मध्यम पुरुष में पाठक या श्रोता तथा अन्य पुरुष में लेखक, पाठक या वक्ता, श्रोता के अतिरिक्त अन्य लोग आते हैं।

उत्तम पुरुष – मैं, हम (बहुवचन)

मध्यम पुरुष – तू या तुम, आप, आप लोग (बहुवचन)

अन्य पुरुष – यह, वह,वे,ये (बहुवचन)

निजवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

निजवाचक सर्वनाम का रूप ‘आप’ है, लेकिन पुरुषवाचक सर्वनाम मध्यम पुरुष (बहुवचन) में प्रयुक्त होने वाले ‘आप’ से भिन्न होता है। इस सर्वनाम का प्रयोग किसी निराकरण तथा अवधारण के लिए होता है;

 जैसे में आप ही चला आया था। 

निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

जिस शब्द के प्रयोग से वस्तु तथा वक्ता की दूरी का पता चलता है,  तो उसे  निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे वह, यह;

यह कोई भला काम नहीं है।

वह कौन आ रहा है?

अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

वह शब्द सर्वनाम जिससे किसी निश्चित वस्तु का बोध न हो, तब उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहा जाता है। जैसे कोई, कुछ,

उसने कुछ खाया कि नहीं?

कोई आ रहा है।

सम्बन्धवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

जिस सर्वनाम से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम से सम्बन्ध स्थापित किया जाए, तब  उसे सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे जो, सो;

वह कौन है जो हँस रहा है?

वह जो है सो है ही।

प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

जब किसी वाक्य मे सर्वनामों का प्रयोग प्रश्न करने के लिए  होता है, उसे ‘प्रश्नवाचक सर्वनाम’ कहते हैं। जैसे क्या, कौन, 

वह कौन जा रहा है?

तुमने क्या खाया है?

:-‘क्याका प्रयोग जड़ पदार्थों के साथ ही होता है(इसे हमेशा ध्यान में रखे) तथा कौनका प्रयोग चेतन जीवों के लिए होता है।

छात्रों, सर्वनाम के अतिरिक्त कुछ ऐसे भी शब्द हैं जिन्हें संयुक्त सर्वनाम की कोटि में रखा जाता है और इनमें एक से अधिक शब्द संयुक्त होकर सर्वनाम के रूप में वाक्य में उपस्थित भी होते है। जैसे जो कोई, सब कोई, कुछ और, कुछेक, कोई-न-कोई इत्यादि। संयुक्त सर्वनाम स्वतन्त्र रूप से या संज्ञा अथवा मूल सर्वनाम के साथ प्रयुक्त होते हैं। सर्वनाम का रूपान्तरण कारक, वचन और पुरुश की दृष्टि से होता है। इनमें  रूपान्तरण  लिंग भेद के कारण नहीं होता है।

जैसे वह खाता है।

वह खाती है।

संज्ञा के समान सर्वनाम को भी दो में बाँटा गया है एकवचन तथा बहुवचन । पुरुषवाचक तथा निश्चयवाचक सर्वनाम को छोड़ शेष सभी सार्वनामिक रूप विभक्तिरहित बहुवचन में एकवचन के समान रहते हैं। कारकों की विभक्तियाँ लगने से सर्वनाम के रूप में परिवर्तन होता है। वचन और कारक के प्रभाव में सर्वनाम में परिवर्तन होता है, कतिपय सर्वनामों के रूप परिवर्तन इस प्रकार हैं

पुरुषवाचक सर्वनाम, उत्तम पुरुषमैं

Leave a Comment

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *